बदायूँ। दातागंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ा पुल के पास रामगंगा में बोरी में बंद लाश मिली। रामगंगा में बोरी में बंद मिली लाश की शिनाख्त हो गईं है। मृतक 25 वर्षीय सुमित कुमार गांव उगनपुर थाना दातागंज का निवासी था। 25 मार्च को होली मिलन की कहकर घर से निकला था युवक। दूसरे दिन सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद कोतवाली दातागंज में दर्ज कराई थी गुमशुदगी । परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस करती कार्यवाही तो नहीं होती अनहोनी। मृतक के गले में साड़ी कसी हुई थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि साड़ी से गला घोंटकर मारा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।