बदायूं। शहर में नगर पालिका द्वारा वार्ड 12 में सभासद और पालिका कर्मचारी के नेतृत्व में चला सफाई अभियान मोहल्ला हकीम गंज के लोगों को मिली गंदगी से मुक्ति कई दिन से नहीं हुई थी नाले में भरी भीषड़ गंदगी सफाई पालिका कर्मचारी हरकत में आये और मंगलवार को सभासद कुंवर वती पुत्र किशोर कशियप और मेड आनन्द ने मोहल्ले में सफाई करवाई जिससे लोगों को राहत मिली है। इसपर पालिका कर्मचारियों का कहना है सफाई के लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा ज़िम्मेदारी सिर्फ पालिका की नहीं लोगों की भी है कि वह अपने इलाकों में स्वछता वरते और आसपास सफाई रखे। जिससे की बीमारियां ना फैले।
उसके बाद वार्ड 12 मोहल्ला हकीम के लोगों का कहना है वार्ड 12 मेंबर से कई बार कहा लेकिन सफाई नहीं हुई मोहल्ला निवासी तनवीर का कहना है कि वार्ड 12 मेंबर को सफाई व्यवस्था होती रहे इसके लिए सहयोग करते रहना चाहिए हमने फोन किया पर नहीं उठा कम से कम वार्ड 12 मेंबर की ज़िम्मेदारी बनती है मोहल्ले में सफाई व्यवस्था होती रहे। मोहल्ले के लोगों ने पालिका कर्मचारियों का आभार जताते हुए स्वछता में सहयोग करने की अपील की है।