बदायूं। डीएम ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हल्दी, धनिया एवं मिर्च आदि मसाले पीसकर पैकिंग का कार्य कराया जाए। एलोवेरा, हर्बल के भी प्रोडक्ट का कार्य भी इन्ही से कराया जाए। ब्लाॅक मुख्यालय सरस शोरूम खुलवाकर इन उत्पादों की बिक्री की जाए। जनपद में खुले सरस हाट एवं शोरूम सक्रिय रहकर कार्य करें। मंगलवार को शिविर कार्यालय पर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, डीसी एनआरएलएम चन्द्र शेखर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकान, होटल आदि पर बाल मजदूरी को रोका जाए। यदि कहीं ऐसा पाया जाए तो दुकान, होटल स्वामी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। अधिष्ठान पंजीयन बढ़ाया जाए। श्रम विभाग ने अब तक 23417 के सापेक्ष 22523 आवेदनों पर भी कार्यवाही की है। डीएम ने शेष आवेदनों का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। महिला कल्याण अधिकारी संतोष कुमार ने डीएम को अवगत कराया है कि विधवा पेंशन की तृतीय किश्त विभाग को प्राप्त हो चुकी है। डीएम ने निर्देश दिए कि पात्रों के बैंक खातों में पेंशन भेजने की कार्यवाही की जाए। कन्या सुमंगला की वेबसाइट खुलते ही युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए।