उझानी।चुनाव की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव में मतदाताओं के वोटों को अपने पक्ष में करने के लिये गांव की प्रत्याशी का बेटा रात में मिठाई व रूपये बांट रहा था।मिठाई बांटने की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रत्याशी के बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।पुलिस ने पकड़े गये युवक के कब्जे से मिठाई व रुपये बरामद किये।पुलिस ने युवक के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज में चुनाव लड़ रही रामबेटी का बेटा अवनीश पुत्र प्रेमचन्द्र मतदाताओं को अपने समर्थन में करने के लिये गांव में मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे व पाँच सौ रुपये बांट रहा था।मिठाई व रूपये बांटने की सूचना किसी ने पुलिस को दी।सूचना मिलने पर एस.एस.आई खुर्शीद मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।पुलिस को आते देख मिठाई व रुपये बांट रहे प्रत्याशी के समर्थको में भगदड़ पड़ गई वहीं मिठाई व रुपये बांट रहे प्रत्याशी के बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आयी।पुलिस ने प्रत्याशी के कब्जे से 8 हजार 550 रूपये व पन्द्रह मिठाई के डिब्बे बरामद किये है।पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ थाने पर धारा 171H IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।