उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में मतदान कराने के बाद हालत बिगड़ने पर पीठासीन अधिकारी शौचालय में गये जहां हार्ट अटैक होने से शौचालय में उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार भी पहुंच गये।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झब्बू नगला में बूथ सं० 40,मतदान केंद्र नं० 25 पर सतेंद्र पाल सिंह (55) पीठासीन अधिकारी थे।मतदान कराकर साढ़े पाँच बजे उनकी हालत बिगड़ने लगी तो वह शौचालय को गये थे।शौचालय में उन्हें हार्डअटैक आने से मौत हो गई जब पीठासीन शौचालय से वापस नहीं आये तो उन्हें वहाँ देखा तो वहां वह मृत पाये गये।सतेद्र पाल सिंह बदायूं के राम नारायण वैदिक इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया वहीं जानकारी मिलते ही तहसीलदार करनवीर मौके पर पहुंचे।समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर नहीं पहुंच पाये थे।पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं परिजनों को घटना की सूचना दी है।