उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बिल्सी मार्ग पर एक गांव के समीप दो बाइकों की भिड़न्त की चपेट में आकर तीसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने एक युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं दो घायल बाइक सवारों का प्राथमिक उपचार किया । रविवार की सुबह 11 बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के गांव भैंसोरा के रहने वाले दुर्वेश (18) पुत्र अशोक व गांव के ही कुंवरपाल (50) पुत्र केशव और मुन्नालाल (65) पुत्र नबाब सिंह बाइक द्वारा थाना बिसौली क्षेत्र के न्यौली हरनाथपुर गमी की होली में जा रहे थे । बाइक सवार जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के संजरपुर मार्ग पर पालका नगला गांव के समीप पहुचे तभी सामने से आ रहे दो बाइक सवारों की आपस में भिड़न्त हो गई जिससे बाइकों की चपेट में आकर गमी में जा रहे बाइक सवार दुर्वेश, कुंवरपाल, मुन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं सूचना पर पहुंची पीआरवी 1327 मौके पर पहुंची और घायलो को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक हरीश कुमार ने दुर्वेश की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं घायल कुंवरपाल व मुन्नालाल का प्राथमिक उपचार किया । बताया जाता है हादसे के बाद दोनों बाइक सवार फरार हो गए ।