बदायूँ।।समेकित शिक्षा अंतर्गत नोडल शिक्षक प्रशिक्षण बी आर सी उझानी पर दूसरे चरण के पांचवे दिन अभिभावकों को जागरूक करने के तरीके की जानकारी प्रदान करने के साथ सम्पन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर विपिन मिश्रा संदीप कुमार राय, रज्जन सिंह ने सभी को प्रमाण पत्र दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण में आज स्पेशल एजुकेटर संदीप राय द्वारा समर्थ एप्प के संचालन ,चाइल्ड रजिस्ट्रेशन , और दिव्यांग बच्चे की गतिबिधि की फीडिंग कैसे किया जाय । स्पेशल एजुकेटर – ट्रेनर विपिन मिश्रा टेलर फ्रेम पर गनती , जोड़ ,घटा की संकल्पना ,की जानकारी दिया । रज्जन सिंह स्पेशल एजुकेटर- ट्रेनर ने आज संकेत भाषा हिंदी स्वर व्यंजन के साथ मात्राओं का उपयोग , गतिविधि के साथ गणितीय क्रियाओं को कैसे हल कराएं , दृश्य सामग्री टी एल एम का उपयोग विषय परक हो सुरक्षित हो करते समय आवश्यकता से अधिक टी एल एम का उपयोग न किया जाय इस अवसर पर प्रतिभागियों में अजीत यादव , सुमन , अखिलेश मिश्रा दीप्ति भाटिया , सोनिया ,नीशू मिश्रा ,कुलदीप यादवआदि लोग उपस्थित रहे।