बुलंदशहर। शराब की तस्करी के लिए माफिया ने अजब तरीका अपनाया है। गाजियाबाद से बिहार परचून का सामान लेकर जा रहे ट्रक में सामान के बीच में नामी कंपनी के पैक्ड जूस की पेटी में छिपाकर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। जीएसटी विभाग की चेकिंग के दौरान जब गाड़ी में माल की जांच हुई तो खुलासा हुआ। टीम ने ट्रक से 28 पेटी शराब बरामद की है।जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर पीएन मिश्रा टीम के साथ जीएसटी चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। भूड़ चौराहे के पास गाजियाबाद की ओर से आते एक ट्रक को रोका तो चालक ने उसमें परचून का सामान होने की बात कहते हुए माल की बिल्टी भी दिखाई। असिस्टेंट कमिश्नर ने ट्रक में लदे माल की जांच कराई तो माल के बीच में लकड़ी की पेटी में सेब की तरह पैक करके ले जाई जा रही 28 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। अवैध शराब मिलने पर जीएसटी अधिकारियों ने आबकारी विभाग की टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारियों ने जांच की तो नामी कंपनी के जूस का लेवल लगाकर पेटी के अंदर छिपाई हुई अवैध शराब बरामद हुई।ट्रक के चालक से पूछा तो उसने शराब के बारे में जानकारी से इनकार किया। जांच करने पर पता चला कि पकड़ा गया ट्रक जहांगीराबाद निवासी राकेश का है। ट्रक चालक ने बताया कि मालिक की ओर से नियत स्थान पर भेजकर परचून के सामान की लोडिंग की बात कही थी। जिसके चलते उन्होंने गाड़ी नियत स्थान पर लगा दी और मजदूरों ने लोड की थी।गाड़ी चालक समेत तीन के खिलाफ दी शिकायत आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक से अवैध शराब बरामद होने के बाद गाड़ी के चालक, क्लीनर और जहांगीराबाद निवासी गाड़ी मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को शिकायत दी है।जीएसटी विभाग की टीम ने गाड़ी पकड़ी थी, जिसमें से 28 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। अवैध शराब की बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है। – दिलीप कुमार, निरीक्षक सदर, आबकारी विभाग