उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत में पानी जाने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से एक व्यक्ति घायल हो गया । घायल दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल दोनों पक्षों के लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया है। शनिवार की दोपहर उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा में खेत में पानी जाने के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिससे एक पक्ष के सोमपाल (55) पुत्र नत्थू सिंह व उनकी पत्नी और उनका 16 वर्षीय बेटा अतुल घायल हो गया वहीं दूसरे पक्ष से सतेंद्र पुत्र नैपाल सिंह घायल हो गया । घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने चारों घायलों का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।