उझानी । नगर के बदायूं रोड पर बाइक सवार जा रहा था तभी अचानक कार के चालक ने कार का गेट खोल दिया जिससे टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल बाइक सवार ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल बाइक सवार का मेडिकल परीक्षण कराया है। गुरुवार की दोपहर थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मौहल्ला नवादा साई मंदिर वाली गली फायर स्टेशन के पास के रहने वाले शुभम कुमार पुत्र सुधीर सिंह अपनी बाइक से उझानी से अपने घर जा रहे थे । वह जैसे ही कस्बा उझानी के बदायूं रोड पर एसबीआई बैंक के समीप पहुंचे तभी कार चालक ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया। जिससे बाइक सवार शुभम कुमार टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें उझानी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां इलाज किया गया। इस मामले की शुभम कुमार ने उझानी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।