एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग ग्रेजुएशन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.00.48-1-1
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग ग्रेजुएशन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल को विभिन्न पोस्टर्स व गुब्बारों से सुदंर ढ़ग से सुसाज्जित किया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अथिति बीएसए स्वाति भारती थी। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपग्रेडिंग सेरेमनी का परिचय देते हुए कहा कि यह समारोह एक सामाजिक व शैक्षणिक उत्सव है जो छात्रों के उन्नयन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

यह समारोह छात्रो को नई कक्षा में प्रमोट करने के लिए स्वागत करता है और उन्हें उनकी मेहनत और सफलता के लिए सम्मानित करता है। मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने कहा आप यू0पी0 पी0सी0एस0 बैच 2020 की उर्जावान अधिकारी है आप शैक्षणिक सुधारों के प्रति जगरूक है। आपने शिक्षा के गुणवता में सुधारों के साथ-साथ कक्षा-कक्षों में तकनीकी एकीकरण को भी बढ़ावा दिया है। आप नवागत शिक्षण माध्यमों को अमल में लाने की प्रबल पक्षधर है आपने शिक्षा में पारदार्शिता लाने के लिए अनेक कदम उठाए है।
दीप प्रज्जवल विद्यालय के चैयरमैन एवं पूर्व मंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल, विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, विद्यालय के निदेशक नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई0 के0 सिंह उपस्थित थे।

दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम माला गुप्ता, सुगान्धी जौहरी व ऊषा खरे के निर्देशन मे हुआ। दीप प्रज्वलन के उपरान्त सरस्वती वंदना नृत्य माला गुप्ता के निर्देशन में कक्षा 1 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम बहुत मनोहरी था। इसके पश्चात् प्री-नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा मूव-इट जूम्बा नृत्य सुगान्धी जौहरी, सम्मी नाजिर. आदि के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल व निदेशिका नंदिता अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि का अभिनंदन उन्हे बुके व विद्यालय के स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होने अभिभावकों से कहा की वे बच्चों को प्रेशर में न रखे इस संदर्भ में उन्होने कोटा का उदाहरण दिया। बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार कार्य करने देना चाहिए।

बच्चो के स्वाभाविक विकास मे योगदान दे बच्चों के अन्दर बचपना रहना चाहिए। सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को संस्कारी बनाए ताकि वे समाज को योगदान दे सके उन्होने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमैंट, प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, शैक्षणिक प्रमुख ने प्री नर्सरी, नर्सरी, के0जी0, कक्षा-1 व कक्षा- 2 के मैधावी छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमैट व विद्यालय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चे कॉनवोकेशन ड्रेस मे अच्छे प्रतीत हो रहे थे। उनके साथ उनके अभिभावक भी मंच पर उपस्थित थे।कक्षा के0जी0 के विद्यार्थियों ने अपने भाषण के माध्यम से अपने अनुभवो को साझा किया। कक्षा के0जी0 के विद्यार्थियो ने दीक्षांत ड्रेस में शानदार प्रस्तुति देकर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने खडे़ करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया।

विद्यालय के कक्षा-3 (अ) व कक्षा-4 (अ) के विद्यार्थियों ने आर्केस्ट्रा पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा के0जी0 के छात्रों को अपग्रेडेशन प्रमाणपत्र देकर उनका स्वागत किया। कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियो ने खेल शिक्षिका रेनुका विष्ट के नेतृत्व में स्पोटर्स पर अधारित नृत्य प्रस्तुत किया बच्चो के कौशल की सभी ने भूरि-भूरि प्रंशसा की। कक्षा-1 व कक्षा-2 के विद्यार्थियों द्वारा पपेट डांस प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के निदेशिका नंदिता अग्रवाल ने अपने धन्यवाद ज्ञापन भाषण में मुख्य अतिथि महोदया को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आपने उपस्थित अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया कि वे आज के भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों सभी को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से आज का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्मपन्न हुआ। आपने कहा कि यह किंडरगार्टन के विद्यार्थियों की अविस्मरणीय यात्रा है। इस वर्ष वे उत्सुक शिक्षार्थी व नवीन खोजकर्ता के रूप में उभरे है। हमने उनकी सहभागिता के द्वारा उनके विकास को परखा है। उनके अन्दर समस्या समाधान की क्षमता है तथा वे सामूहिक प्रयास के माध्यम से स्वयं को निखार रहे है। पूर्व के अनुभव यह बताते है कि उन्होने शैक्षणिक यात्रा के लिए अपनी सुदृढ़ बुनियाद डाली है। हमे उन पर गर्व है। आपने अभिभावकों से कहा कि आपका स्नेह इसी प्रकार बना रहे तथा हम बच्चों के बहुमुखी विकास में सतत प्रयत्नशील रहे।

इसके पश्चात् शेष छात्रों को वार्षिक परीक्षा परिणाम उनके कक्षाध्यापक/कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा प्रदान किये गये ।आज के कार्यक्रम का संचालन राधिका व सिमरन वर्मा ने किया। आज के कार्यक्रम की संयोजिका सोनिका व शशि शर्मा थी। कला विभाग की रचना यादव, अंकिता सिंह तथा मनोज कुमार का सहयोग रहा। समस्त स्टॉफ ने अपनी निर्धारित भूमिका का निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाया। विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights