उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बाइक पर बैठी महिला को नींद की झपकी आ गई जिससे महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजनों ने घायल महिला को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।गुरुवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के गांव चिकटिया की रहने वाली 50 वर्षीय हरप्यारी पत्नी पुट्टू सिंह बाइक द्वारा अपने नाती शैलेश के साथ कछला से अपने घर जा रही थी वह जैसे ही थाना क्षेत्र के गांव पीयरखंदना में पहुंची तभी उन्हें नींद की झपकी आ गई जिससे हरप्यारी बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजनों ने घायल महिला को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सको ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।