उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप रोडवेज बस को साइड देते समय लीलेंड ट्रक पलट हाइवे पर पलट गया जिससे वाहनों को गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ा । गुरुवार की सुबह तड़के साढे पाँच बजे के समीप हरियाणा के पानीपत के रहने वाले सोवेंद्र 22 टायरा लीलेंड ट्रक में वारदाना भरकर जनपद बरेली के देवचरा जा रहा था । ट्रक जैसे ही जिला बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर गंगोरा के समीप पहुंचा । बताया जाता है तभी रोडवेज बस को साइड देते समय डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक हाइवे पर दोनों तरफ पलट गया जिससे एक तरफ का मार्ग बन्द हो गया वहीं वाहनों को गुजरने के लिए हाइवे के किनारे से होकर गुजरना पड़ा । हादसे के बाद ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई । वहीं क्रेन द्वारा ट्रक को हाइवे से हटाया जा रहा है।