कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में पिता को पिटते देख उन्हें बचाने गए उनके बेटे व उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया । घायल पति – पत्नी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। गुरुवार की सुबह साढे 11 बजे के समीप थाना उझानी क्षेत्र के गांव भवानीपुर मजरा अल्लीपुर मढैया के रहने वाले देशराज (40) पुत्र ज्ञान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके भाई व भतीजे उसके पिता के साथ मारपीट कर रहे थे । वह अपने पिता की चीख पुकार की आवाज सुन जब उन्हें बचाने पहुंचा तो उसके भाईयो व भतीजो ने उसको लात – घूंसो व लाठी – डन्डों से मारना शुरू कर दिया । तहरीर में लिखा है उसकी चीखपुकार की आवाज सुन जब उसकी पत्नी राजेश्वरी उसे बचाने गई तो उन लोगों ने उसकी पत्नी को भी लात घूंसों व लाठी डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल पति – पत्नी ने मारपीट करने वालो के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल पति – पत्नी का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है।