नई दिल्ली। शाहदरा जिला के कृष्णा नगर इलाके में घुड़चढ़ी के दौरान बदमाशों ने दूल्हे के गले से नोटों की माल झपट ली। माला में 500-500 के 100 नोट लगे थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। कुछ देर के लिए तो बरात में सन्नाटा छा गया, लेकिन बाद में सभी ने इस घटना को नजरअंदाज कर शादी समारोह पूरा किया।शादी के बाद खुद दूल्हे तरुण कुमार बदमाशों को ढूंढने में जुट गया। करीब सात दिन बाद उसे कामयाबी मिली। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू के रूप में हुई है। तरुण ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।पुलिस के मुताबिक, तरुण कुमार अपने परिवार के साथ घोंडली गांव में रहते हैं। तरुण पेशे से वकील हैं। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि पांच मार्च को उनकी शादी थी। शाम के समय कृष्णा नगर इलाके में घुड़चढ़ी हो रही थी। तरुण दूल्हा बनकर बग्गी में बैठे हुए थे। सभी बराती नाच रहे थे।इस बीच भीड़ में से एक युवक आया और उसने नोटों की माला तोड़ी और फरार हो गया। शोर-शराबे के बीच आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहा। तरुण की ओर से उस समय मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई, लेकिन शादी पूरी करने के बाद तरुण खुद उसे ढूंढने लगा। सोमवार को तरुण ने खुद घोंडली गांव से आरोपी राजू को पकड़ लिया।बाद में तरुण खुद आरोपी को लेकर थाने पहुंचा। वहां उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके दूसरे साथी और नोटों की माला की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरों और वीडियो से भी पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।