हाथरस। जंक्शन के सलेमपुर पर सिलेंडर में आग लगने से दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने से आस-पास के बाजार में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।मिठाई की दुकान पर काम हो रहा था, तभी अचानक भट्टी के पास रखे सिलेंडर के पाइप में आग लग गई। जिससे लक्ष्मण सिंह पुत्र भगवती प्रसाद की दुकान जलकर खाक हो गई। वहीं उसके पास में यामीन पुत्र वाहिद खान की सेलून की दुकान थी, वह भी आग की चपेट में आ गई। कुछ देर में सेलून की दुकान भी जलकर राख हो गई। दोनों दुकानों में आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने समरसेबल से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। वहीं मौके पर पहुंच कर जंक्शन पुलिस ने 20 मिनट तक सिकंद्राराऊ मार्ग को रोक दिया।