पलवल। एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को उसके पुरुष मित्र से बात करने से रोकना काफी महंगा पड़ा। महिला ने अपने भाइयों को बुलाकर पति के साथ मारपीट कराई और झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप में कैंप थाना में शिकायत दे दी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में सच सामने आने पर पुलिस ने महिला व उसके दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैंप थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी निवासी युवक ने शिकायत दी है की उसकी शादी वर्ष 2022 में आगरा की रहने वाली युवती के साथ साथ हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद से ही उसकी पत्नी उसके परिजनों से दुर्व्यवहार करने लगी। उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगडा करती है। आरोप है कि 30 जनवरी की रात को उसने अपनी पत्नी को किसी लड़के के साथ फोन पर बात करते पकड़ लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे उसकी पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि 11 फरवरी को उन्होंने पत्नी के परिजनों को बुलाकर पूरी जानकारी दी। लेकिन उसके परिजन उल्टा उनके ऊपर ही इल्जाम लगाने लगे और उसकी पत्नी को आगरा ले गए। इसके बाद 10 मार्च को उसके दोनों साले एक दर्जन लोगों के साथ घर पर आए। उसे व उसके परिजनों को फंसाने के लिए घर में खुद के कपड़े फाड़ने लगे। अपना सिर दीवार पर पटकने लगे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इतने में ही बाहर खड़े अन्य लोग उनके घर का दरवाजा तोड़ने लगे। उनके साथ मारपीट की गई।आरोप है कि आरोपियों ने कट्टे से उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी मौके से भाग गए। बाद में उसके साले ने झूठी शिकायत थाने में दे दी, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित की पत्नी व दो सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।