07 छात्रों ने पीएसी जवान के 12 साल के बच्चे को धमका कर माँ के एटीएम से 09 लाख रुपये उड़ाए
बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोची नगला गली नंबर 4 के रहने वाले पूर्व फौजी व पीएसी के जवान फिरोज ने इस सम्बंध में आज सदर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है। फिरोज सेना से 2018 में सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में 8 बटालियन पीएसी बरेली में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं। फिरोज का 12 वर्षीय बेटा मोहम्मद उजैफ शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 8 छात्र है। मोहल्ले औऱ आसपास के युवक सचिन सक्सेना, आकाश, चेरी उर्फ विकास, जय सक्सेना, कृष्णा दिवाकर, शनि दिवाकर, रितिक वर्मा आदि छात्र उसके बेटे मोहम्मद उजैफ को धमकाते थे कि तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे और डराते धमकाते थे और भयभीत करते थे और मारपीट कर रुपये मंगवाते थे। यह सब छात्रों ने सचिन को अपना गुरु मान लिया था और उसका उपनाम मंत्री रख दिया था। इन सभी छात्रों ने स्कूल में ठगी का गैंग बना लिया और घर से मा का एटीएम मंगवा कर उसमें से रूपये निकलवाते थे और मैसेज को डिलीट कर देते थे। इन लोगों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक आदि से कई जगह से लगभग ₹900000 डरा धमका कर मोहम्मद उजैफ से ठग लिये हैं। मोहम्मद उजैफ बहुत डरा-सहमा हुआ है। इस मामले की भनक जब उसके पिता फिरोज को लगी। तो उन्होंने अपने खाते की डिटेल निकलवाई तो देखा तो उनके लगभग ₹900000 खाते से गायक्ब थे और खाते में मात्र ₹30,000 ही बचे थे। बैंक खातों की डिटेल देखकर फिरोज के होश उड़ गए। फिर उन्होंने इस मामले की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस की। फिरोज ने सचिन सक्सेना, आकाश, चेरी उर्फ विकास, जय सक्सेना, कृष्णा दिवाकर, शनि दिवाकर, रितिक वर्मा आदि छात्रों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दिए है। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार ने बताया जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।













































































