उझानी।नगर के बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति के यार्ड में लगे तीन सेंटरों में से दो गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं की तौल की जा रही है।जबकि आर.एफ.एफ.सी केंद्र इंचार्ज नवीन चैहान की तवीयत खराव होने पर होने मेडीकल दे दिया है।इसलिये आर.एफ.एफ.सी का सेंटर बंद होकर रह गया है।सेंटर बन्द होने से किसान अपनी गेहूं को लेकर इधर-उधर भटक रहा है।
शनिवार को नगर के बाईपास पर स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति में सांय तक पाँच सौ कुंतल गेहूं की तौल की गई जबकि दोपहर दो बजे तक यूपी एस.एस गेहूं कृय केंद्र पर 160 कुंतल की तौल की जा चुकी थी।सेंटर इंचार्ज मनोज त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के गेहूँ की तौल की गई थी।
कल तीन सौ पन्द्रह कुंतल गेहूँ की तौल उनके सेंटर पर की गई थी।उन्होंने बताया ऊपर से गाइड लाइन है कि शाम चार बजे तक सेंटर को बंद कर देना है। कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा संचालित गेहूं कृय सेंटर पर शाम तक 350 कुंतल गेहूं की खरीदारी की गई।सेंटर पर ग्राम अचौरा निवासी किसान ओमवीर के 80 कुंतल,ग्राम अचौरा निवासी राम प्यारी के 80 कुंतल,ग्राम रोशन नगर निवासी किसान के 30 कुंतल गेहूँ खरीदे गये वहीं इंचार्ज अमान अहमद हमेशा सेंटर से गायव रहते है।
सेंटर पर पूछने पर लोगों ने बताया कि अभी तक तो थे।यूपी एस.एस सेंटर पर ग्राम पांडेय नगला निवासी किसान के 56 कुंतल,ग्राम भीमकपुर निवासी शमशाद के 45 कुंतल गेहूं की खरीददारी की गई।यूपी एस.एस सेंटर पर कुल एक सौ साठ कुंतल गेहूँ की खरीदारी की गई है।