उझानी।नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का वैक्सीनेशन कराने वालों की सुबह से ही भीड़ लगी रही।वैक्सीनेशन कराने वाले अपने नंबर आने का इंतजार करने लगे। वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को आधा घंटा आब्जर्वेशन रूम में बिठाया गया साथ ही उनको दवाईयां भी दी गयीं।
शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन के कुल 115 टीके लगे जिसमें 61पुरुषो के वैक्सीनेशन किया गया वहीं 54 महिलाओं के कोविड वैक्सीन के टीके लगाए गये।जबकि कोविड वैक्सीन के दो सौ टीके लगने का लक्ष्य है।आज कोविड वैक्सीन के लक्ष्य से कम टीके लगे।कोरोना का संक्रमण फैलते देख लोग जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने की होड़ में लगे हुए हैं।कोविड वैक्सीन लगवाने आए लोगों से वैक्सीन लगने के बाद पूछने पर उन्होने बताया कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद अब वह अपने आपको और अच्छा महसूस कर रहे हैं। कोविड वैक्सीन का टीका लगा रही स्टाफ नर्स ममता,एएनम रश्मि,फार्मासिस्ट राजीव यादव,प्रदीप कुमार ने टीकाकरण कराने आए लोगो को एक कार्ड दिया और कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो कार्ड पर लिखे नम्बर पर काल करें और साथ ही टीका लगने के बाद उनको मास्क लगाना,दो गज की दूरी व सैनेटाइजर इस्तेमाल करने की राय दी।कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद उनको ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घंटा बिठाया गया।आब्जर्वेशन रुम में मौजूद डॉक्टर काजल यादव ने कोविड वैक्सीन लगवा कर आए लोगो से उनकी हालत के बारे में पूछा साथ ही उनको दवाएं भी दीं।