कांग्रेस ने कई गांवों में चौपाल कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया,किसानों के मुद्दे उठाए
बदायूँ । कांग्रेस के प्रांतीय आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में दातागंज विधानसभा के दातागंज ब्लॉक के ग्राम कढ़ेका, ग्राम दियोरी, ब्लॉक समरेर के ग्राम अमरोली में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ़ खान के आयोजन में चौपालों का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमवीर यादव मौजूद रहे। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए मुख्यातिथि प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा कि ग्रामों में चौपालों का कांग्रेस पार्टी की ओर से चलाया जा रहा एक बड़ा अभियान है।
जिसके तहत हम आप लोगों के बीच आए हैं आपकी समस्याओं को सुनकर उसका जो भी समाधान होगा। उसका निराकरण करने की पार्टी कोशिश करेगी। केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों से हर वर्ग त्रस्त है। महंगाई आसमान छू रही है गरीब, मजदूर परेशान है देश का युवा नौजवान आज बेरोजगार है। ओमवीर यादव ने कहा लगातार बेरोजगारी बढ़ने के कारण युवाओं में हताशा और निराशा बढ़ रही है और अब आमजन कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है और आने वाले लोकसभा चुनावों में यही युवा इस केंद्र की भाजपा सरकार को अच्छा सबक सिखाएगा इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बीजेपी सरकार की नाकामियों को बताते हुए कहा कि देश व प्रदेश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है.

ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में युवा, दलित, मुस्लिम और पिछड़े वर्ग का सबसे बड़ा अहम रोल होगा. सब मिलकर अपने मतों से भारतीय जनता पार्टी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी. उन्होंने कहा भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को निजी क्षेत्र को सौंप कर दलितों, गरीबों, विद्यार्थियों, मजदूरों के अधिकारियों को खत्म कर रही है। इससे अमीर मजबूत तथा गरीब मजबूर हो रहा है इस अवसर पर आयोजक जिला उपाध्यक्ष आतिफ़ खान ने कहा कि अगर भाजपा सरकार को एक्सपोज करना है तो कांग्रेस के प्रत्येक बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं से रूबरू करना होगा उन्होंने कहा मोदी सरकार तानाशाही रवैय्ये पर उतर आई है. सोशल मीडिया के जरिये सच सामने लाने वालों पर फर्जी मुकदमें लादकर कोड़े बरसा रही है. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विरेश तोमर ने कहा डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है

महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. आने वाले लोकसभा चुनावों में जनता बीजेपी को इसका माकूल जवाब देगी इस अवसर पर संचालन शहर उपाध्यक्ष आकिल अंसारी ने किया ब्लॉक समरेर अध्यक्ष इशाक अंसारी दातागंज ब्लॉक अध्यक्ष अज़हर हुसैन ने चौपालों को सफल करने हेतु आमजन और ग्रामवासियों का धन्यवाद दिया मुख्य रूप से ब्लॉक म्याऊँ अध्यक्ष रामपाल शाक्य, जिला सचिव विरेश यादव, ओमेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष कय्यूम कादरी, लाल चन्द्र पाल, बचे राम पाल, सन्ता कुमार, मुकेश, राजीव, गंगा प्रसाद, सिपटर सिंह, बाबूराम, गौरव, बालक राम कश्यप, ओमकार श्रीवास्तव, तोताराम पूर्व प्रधान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे




















































































