उझानी । भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद के गेट पर एक गोष्ठी कर 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एलआईओ के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा है।शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की एक गोष्ठी मंडल अध्यक्ष अनवीर सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद के गेट पर हुई जिसमें 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एलआईओ को सौंपा है।ज्ञापन में लिखा है कि उझानी ब्लॉक क्षेत्र मे आवारा गौवंश व बंदरों का आतंक है इसका समाधान किया जाए । नगर की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में शाखा प्रबंधक द्वारा दलाल सक्रिय कर रखे हैं जिसके कारण बिना दलालो के बैंक में केसीसी नहीं हो रही इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए । नगर व ब्लॉक क्षेत्र में आंगनवाडी केंद्रो पर पोषाहार का वितरण प्रत्येक माह नहीं हो रहा है। नगर व ब्लॉक क्षेत्र में राशन कोटेदारो द्वारा उपभोक्ताओं को राशन यूनिट से कम मिल रहा है। इनकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए । ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवो में चकमार्गो पर दबंगों का कब्जा है इनसे कब्जा हटवाया जाए । ब्लॉक क्षेत्र में कई सरकारी नलकूप खराब पड़े हैं जिससे किसानों को सिंचाई करने में परेशानी उठानी पड़ रही है । इनको जल्द ठीक कराया जाए । ब्लॉक उझानी के गांव प्रमिला नगर व ग्राम पंचायत रायपुर में संपर्क मार्गो का निर्माण कराया जाए और साथ ही गांव को अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए । ब्लॉक क्षेत्र की बैंको द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन सिर्फ कागजों में किया जा रहा है। इसकी जांच कराई जाए । इस अवसर रामस्वरूप, सत्यपाल, दामोदर, रामदास, कमलेश, ताराचंद्र, दीपक, शिशपाल, सूरज शाक्य, दुर्गेश, रामप्रकाश समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।