वाराणसी। पीएम के दौरे से पहले कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर सफाई कराई गई। लोगों ने पीएम की तस्वीर वाले पोस्टर के साथ जमकर जयकारे लगाए। पीएम के इंतजार कर रहे काशी वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। आगे की स्लाइड्ल में तस्वीरों में देखें लोगों का उत्साह भाजपा की क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाई ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 38 प्वाइंट बनाए हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर ढोल, नगाड़े बजेंगे। साथ ही गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर स्वागत किया जाएगा।प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर में आकर्षक पोस्टर लगाए गए हैं। लहुराबीर चौराहे पर महिलाओं ने हर- हर मोदी के नारे के साथ जो राम को लाएं है हम उनको लाएंगे गीत गाए। पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिवपुर बाईपास पर लगी होर्डिंग में काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध का संदेश लिखा गया है।शिवपुर शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार के शिवपुर बाईपास पर पीएम मोदी के आगमन को लेकर फोर्स मौजूद, मौके पर जायजा लेते पुलिस टीम के आला अधिकारी। शिवपुर के गिलट बाजार तीराहे पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सिल्लीगुड़ी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन। मैदागिन पर पीएम मोदी के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे। लोग पीएम के आने का पल-पल इंतजार करते दिखे।संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बटुक भी इंतजार कर रहे हैं।