लखनऊ DM, डीजीपी सहित 3 IPS कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ। यूपी में अब शासन-प्रशासन के अधिकारी भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. सोमवार सुबह राजधानी लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश पॉजिटिव आए हैं. वहीं, अब कोरोना ने ACS सूचना नवनीत सहगल और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत तीन आईपीएस अधिकारियों को अपनी जद में ले लिया है. डीजीपी अवस्थी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.
रोशन जैकब बनीं लखनऊ की प्रभारी डीएम
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के संक्रमित होने के बाद आईएएस ऑफिसर रोशन जैकब जिलाधिकारी लखनऊ का प्रभार संभालेंगी. अब वह डीएम लखनऊ का काम देखेंगी. बता दें कि वह वर्तमान में खनन सचिव निदेशक हैं. जानकारी के मुताबिक कल रात लखनऊ जिलाधिकारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया है.
कोरोना अपडेट
बता दें कि शुक्रवार को 27,426 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जबकि 103 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राजधानी लखनऊ में कोरोना के 6598 नए केस सामने आए हैं. जबकि 35 लोगों की मौत हुई है.
