गुरुग्राम। यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर सफाई दी है। वायरल वीडियो में वह एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। अब एल्विश ने सोशल मीडिया पर करीब 14 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह मांफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही मैक्सटर्न पर हमला करने की वजह भी बता रहे हैं। एल्विश यादव ने कहा, ‘जो मार पिटाई मैंने कि उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। ज्यादा मार दिया, इतना नहीं करना चाहिए था।’एल्विश ने यह भी कहा कि झगड़े के बाद उन्होंने मैक्सटर्न को अपने घर पर बुलाया। उन्होंने कहा कि मैक्सटर्न उनसे मिलने के लिए सहमत हो गए, हालांकि, वह नहीं आए। एल्विश पर भी गुरुग्राम पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। कथित तौर पर पुलिस ने एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।गौरतलब है कि यूट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद से वह विवादों में घिर गए। वीडियो में एल्विश यादव एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के कुछ घंटों बाद, बीबी ओटीटी 2 विजेता ने अपने हिंसक व्यवहार के लिए माफी मांगी। हालांकि मामले में पुलिस भी जांच कर रही है।