उझानी । नगर के एक मौहल्ले में बच्चों के विवाद में पति – पत्नी ने प्राइवेट शिक्षिका को मारपीट कर घायल कर दिया । जिसकी प्राइवेट शिक्षिका ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई की रहने वाली गीता कश्यप पत्नी नरेश ने उझानी कोतवाली पुलिस को शनिवार को तहरीर देते हुए लिखा है कि वह देवनागरी स्कूल में प्राइवेट टीचर है। बीस फरवरी को उसके बच्चो व पड़ोस के बच्चों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौहल्ले में ही वाले पति-पत्नी उसके घर में घुस आए और फिर गीता को घर में घुसकर पति-पत्नी ने मारपीट कर घायल किया। शोर शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए और गीता कश्यप को बचाया। इस मामले में उसने पुलिस से शिकायत की। गीता कश्यप का कहना है शिकायत करने पर भी उझानी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। गीता कश्यप ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।