उझानी । नगर के एक मौहल्ले में एक बच्चा अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करता है । सुबह अचानक बच्चा वह कहीं चला गया । बच्चा जब घर नहीं पहुंचा तो सब उसकी तलाश में निकल पड़े । वहीं बच्चा रास्ता भटक कर एक पेट्रोल पम्प पर जा पहुंचा तो वहां मौजूद सेल्समैन ने बच्चे को पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने बच्चे के परिजनों को तलाश कर बच्चे को उन्हें सौंप दिया ।थाना अलापुर क्षेत्र के गांव पतसा के रहने वाले वीरपाल का 9 वर्षीय बेटा अंशू कस्बा उझानी के मौहल्ला नझियाई में अपने मौसा हरीश कश्यप के यहां रहकर पढाई करता है। शनिवार की सुबह वह घर से बाहर गया था और रास्ता भटक गया और बदायूं रोड पर बिजली हैडिल के सामने पहुंच गया । बच्चे को सड़क पर खड़े देख पेट्रोल पम्प पर मौजूद सेल्समैन जीतू शर्मा ने बच्चे से उसका नाम पूछा और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया । कोतवाली में मौजूद एसआई बलवीर सिंह ने जानकारी कर उसके परिजनों का पता लगाकर बच्चे को उसकी मां दर्शना को सौंप दिया । बच्चे को देख उसकी माँ की खुशी का ठिकाना न रहा ।