कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव में अचानक झोपड़ी बुजुर्ग महिला के ऊपर गिर गई जिससे बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजनो ने बुजुर्ग महिला को एम्बुलेस द्वारा उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया ।शनिवार की सुबह कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा की रहने वाली 85 वर्षीय बिलकीस बानो का मकान बन रहा है तो वह अपनी झोपड़ी में बैंठी थी तभी अचानक झोपड़ी उनके ऊपर गिर गई जिसके नीचे वह दब गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । बुजुर्ग महिला को झोपड़ी में दबे देख परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला को झोपड़ी से निकालकर एम्बुलेंस द्वारा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया ।