बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो की साहूकारा कॉलोनी के बाद तहसील परिसर में स्थित लेखपाल कॉलोनी में एक लेखपाल की पत्नी एवं नगर पालिकाध्यक्ष के परिवार के सदस्यों के कोरोना पोजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में खासा हड़कंप मच हुआ है। आज एसडीएम आरबी सिंह के निर्देश पर कॉलोनी, मोहल्ला संख्या पांच और गल्ला मंडी में बने स्ट्रांग रुम और मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे टिनशैड का नगर पालिका परिषद प्रशासन ने यहां सफाई करने के बाद सेनेटाइज कराया है। एसडीएम ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकले। साथ ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में कतई न जाएं। सभी संक्रमित लोगों को होम क्वारंनटाइन किया गया है। ताकि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके।