बिल्सी। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना मुजरिया पुलिस ने पंचायत चुनाव में प्रचार- प्रसार को अवैध रुप से चलाई जा रही एक कार को पकड़ कर चालाक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान वार्ड संख्या 27 अहमद नगर असौली जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी कल्पना पत्नी बन्टी उर्फ उपदेश निवासी ग्राम नैथुआ थाना मुजरिया जनपद बदायूँ हाल निवासी मौहल्ला नेकपुर थाना सिविल लाइन्स जनपद बदायूँ कार संख्या एचआर-55-एई-1514 के बिना अनुमति के प्रचार प्रचार कर रही थी तथा चैकिंग के दौरान कार में सवार कल्पना आदि भाग गए। चालक सीट पर बैठे अभियुक्त विकास सागर पुत्र रामकरण सागर निवासी ग्राम भगवतीपुर थाना सिविल लाइन से प्रचार-प्रसार करने हेतु गाड़ी का पास मांगा तथा गाड़ी के कागज मांगे तो नही दिखाए गए। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।