बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव सतेती स्थित भारतीय किसान यूनियन के मंडलीय कैंप कार्यालय पर आज शुक्रवार को मंडलीय अध्यक्ष सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में किसानों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही शीघ्र समस्याओं के निराकरण न होने पर आंदोलन की धमकी भी दी। उन्होने कहा कि क्षेत्र के गांव नागरझूना स्थित बिजलीघर से पहाड़पुर और सतेती को आने वाली हाईटेंशन लाइन काफी जर्जर हो गई है। जो मामूली हवा के चलते टूट कर किसानों की फसल पर गिर जाती है। जिसके कारण कभी-कभी आग लग जाती है। जिससे खेतों में खड़ी फसल आग में जलकर नष्ट हो जाती है। इसके अलावा खेतों के ऊपर से हाइटेंशन लाइन काफी नीची एवं जर्जर स्थिति में है। जिसकी बजह से खेतों में काम करने वाले किसानों को हर समय बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। जबकि इसको लेकर नागरझूना बिजलीघर और तहसील दिवस में मौजूद अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। मगर किसी ने कोई गौर नहीं किया है। इसके अलावा जर्जर लाइन के कारण फसलों की सिंचाई भी उचित ढंग से नहीं हो पाती है। उन्होने डीएम से जर्जर लाइन को बदलाए जाने की मांग की है। ताकि किसानो के साथ कोई बड़ा हादसा न सके। जिलाध्यक्ष बबलेश सिंह राठौर ने कहा कि इन दिनों किसानों का गेंहू क्रय केंद्रों पर जमकर शोषण किया जा रहा है। बिल्सी गल्ला मंडी में स्थित दो केंद्र मौजूदहै। करीब 15 दिन बाद भी केंद्रों पर किसानों का गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है। यहां किसान लगातार चक्कर काट रहे है। जबकि प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगनी होने का दावा कर रही है। ऐसे कैसे उम्मीद की जा सकती है। उसका आय दुगनी हो जाएगी। उन्होने कहा कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर सूर्य प्रताप सिंह, हर्षित सिंह, अतरपाल सिंह, रामवीर शर्मा, जितेंद्र सिंह, संतोष सिंह, मोहित सिंह, हीरालाल आदि किसान मौजूद रहे।