सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह ने सेक्युलर महापंचायत की सफलता को ताकत झोंकी
सहसवान। में 06 फरवरी का दिन यादगार होगा, विशाल सेक्युलर महापंचायत की तैयारियां पूरी, हाजी नुरूद्दीन के पुत्र जमालुद्दीन भी जुटे, ठाकुर योगेंद्र सिंह प्रभावशाली नेता, योगेंद्र के शेरवानी से हैं करीबी रिश्ते, महापंचायत के योगेंद्र सिंह है आयोजक, पांच सौ से अधिक छोटे बड़े वाहन लगाए, योगेंद्र कई दिनों से तैयारियों में जुटे, योगेंद्र के 100 समर्थक वालंटियर के रूप में जुटे, पूर्व सचिव ने कहा महापंचायत होगी ऐतिहासिक,सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं सेक्युलर महापंचायत के आयोजक ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सहसवान नगर के नारायण भवन में 06 फरवरी को दोपहर एक बजे विशाल सेक्युलर महापंचायत होगी। इस महापंचायत के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी होंगे और अध्यक्षता पूर्व मंत्री आबिद रजा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता व समाजसेवी पीयूष यादव होंगे

आयोजक ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस सेक्युलर महापंचायत में बदायूँ जनपद भर औऱ सम्भल जिले भर के सभी जाति,धर्म के किसान,मजदूर,युवा,बेरोजगार,महिलाओ समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।
सेक्युलर महापंचायत के आयोजक ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने इस आयोजन की 20 दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी। इस महापंचायत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए आयोजक योगेंद्र सिंह तोमर के करीब 100 समर्थक,कार्यकर्ता वालंटियर के रूप में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि महापंचायत में लाने के लिए पांच सौ वाहनों को लगाया गया है। इसमे दर्जनों बस,सैकड़ो कार, औऱ सैकड़ो बाइक शामिल है। वालंटियर की 65 सदस्यीय बाइक सवार युवाओं की टीम पहले ही गठित की जा चुकी है। जो महापंचायत में आने वाले हजारों लोगों को लाने,ले जाने व अन्य व्यवस्थाओं को देखेंगे व निगरानी करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंच व्यवस्था, टैंट व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था,वाहन व्यवस्था आदि के लिए समितियां गठित की गई थी। सभी समितियों का कार्य पूर्ण हो चुका है। समीक्षा समिति औऱ परामर्श समिति भी लगातार जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि महापंचायत की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इस सेक्युलर महापंचायत का उद्देश्य हिंदू और मुस्लिम के बीच प्रेम बढाना, नफरत की राजनीति समाप्त करना है। इसके अलावा सभी जाति व धर्म के लोगो का मान सम्मान व राजनीति व सत्ता में भागीदारी बढ़ाना है।आपको बता दे कि सहसवान नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एव वरिष्ठ नेता मरहूम हाजी नूर उद्दीन का इलाके में काफी प्रभाव है। उनके निधन के बाद उनके पुत्र जमाल उद्दीन रसजनीतिक ओर समाजसेवा में सक्रिय है। जमाल उद्दीन भी योगेंद्र सिंह के साथ सेक्युलर महापंचायत के तैसरियो में जुटे हुए है। दोनो नेताओं ने कहा है कि यह महापंचायत ऐतिहासिक होगी।




















































































