समेकित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की बैठक हुई,कई मुद्दों पर चर्चा की
बदायूँ। समेकित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की बैठक का आयोजन कन्या उच्च प्रथमिक स्कूल पर आयोजित किया गया।जिसमे नगर के दिव्यांग बच्चों के 50 अभिभावक उपस्थित हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती के निर्देशन में ए आर पी अजीम और सौरभ सक्सेना जी ने सुभारम्भ कर सभी से प्रतिदिन दिव्यांग बच्चों को स्कूल भेजने का अनुरोध किया और कहा कि सभी बच्चे समान होते है । जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षा और प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रम में प्रतिभागिता का मौका मिलना चाहिए । राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।सभी अभिभावक सहयोग करें , दिव्यांग बच्चे किसी सुबिधा से पीछे न रहे । मॉडल पर्सन के रूप में उपस्थित रेखा देवी शारीरिक दिव्यांग ने अपने जीवन के संघर्ष को बताया और अविभावकों जो प्रेरित किया और इस मुकाम तक कैसे विशेष शिक्षिका बन कर इस मुकाम तक पहुच पाए इसकी जानकारी दिए आज आदर्श बन गई है।

स्पेशल एजुकेटर दुर्गेश प्रताप सिंह ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी के साथ बताया कि आज दिव्यांग बच्चो को भी समावेसी शिक्षा मिल रही है मनोज सिंह ने दिव्यांग बच्चों के प्रकार की जानकारी दिया । जन्मजात दिव्यांग , जन्म के बाद एवं दिव्यांगता से बचाव की जानकारी दिये । प्रधान अध्यापिका मेहराजवी ने बताया कि अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि प्रतिदिन दिव्यांग छात्र स्कूल जाए। जुगुल किशोर विशेष शिक्षक ने समेकित शिक्षा द्वारा प्रदान की जा रही सुभिधाओं कि जानकारी के साथ, उन्होंने बताया कि बिभिन्न उपकरण जो मिले है उनका उपयोग कराया जाय समय समय पर उनकी देखभाल करते रहे। किसी समस्या के लिए नगर के किसी भी परिषदीय विद्यालय में सम्पर्क कर सकते है।आज आये दिव्यांग बच्चों को भी फूल माला से स्वागत कर प्रेरित किया । ईशु ठाकुर , हरिया रब्बी ने अपनी कबिता सुनकर सबको जागरूक किया। इस अवसर पर लेखाकार फिरोज , कार्यालय सहायक आरजू नगर बदायूं अभिभावक नाजिया ,रजिया , अनिता ,राजेन्द्र , मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।




















































































