उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बाइक सवार छात्र कुत्ते से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।सोमवार की सांय थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव उतरना के रहने वाले जतिन (20) पुत्र सत्यपाल इंटरमीडिएट का छात्र है। जतिन का उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में राधेलाल इंटर कॉलेज में पेपर था । जतिन पेपर देकर बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के गांव छतुईया के समीप पहुंचा तभी अचानक बाइक से कुत्ता टकरा गया जिससे बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल छात्र को सड़क पर तड़पते देख राहगीरो ने एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल छात्र को एम्बुलेंस के पायलट मुनेंद्र कुमार व एम्बुलेस ईएमटी रंजीत कुमार ने उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉ० राजकुमार गंगवार ने घायल छात्र की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।