भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम के आठ प्रत्याशी घोषित करा

मेरठ। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। 195 उम्मीदवारों की सूची में पश्चिम उत्तर प्रदेश की 14 में से आठ सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इनमें 2019 में चुनाव जीते अधिकतर प्रत्याशियों को रिपीट किया गया है। मेरठ और गाजियाबाद को होल्ड पर रखा गया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में पार्टी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है। वहीं, बागपत और बिजनौर रालोद के खाते में जा सकती है। पार्टी के 195 उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश से 51 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश की 14 में से आठ सीटों पर दोबारा प्रत्याशियों पर दांव लगाया गया है। दो सीटें बागपत और बिजनौर रालोद के खाते में जा सकती हैं। सहारनपुर और मुरादाबाद में भाजपा की 2019 में हार हुई थी, इन दोनों सीटों के प्रत्याशी घोषित होने हैं। पिछले चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी जीती थी, उनमें से दो को छोड़कर बाकी के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। जिस तरह से मेरठ और गाजियाबाद के प्रत्याशी के नाम घोषित नहीं किए गए हैं, उससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी दोनों लोकसभा क्षेत्र से नए चेहरों को उतार सकती है। वहीं, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल तीन बार से सांसद हैं, उनकी उम्र 72 साल हो चुकी है। इसी तरह से गाजियाबाद से दो बार से जनरल वीके सिंह सांसद हैं, उनकी भी उम्र 72 वर्ष है। पार्टी के नेताओं की मानें तो जिन सीटों पर टिकट रिपीट होने हैं, उनके नाम घोषित हो गए हैं, इस लिहाज से दोनों जगह बदलाव किए जाने की संभावना है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो अगर मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कटता है तो पार्टी की प्राथमिकता वैश्य समाज के प्रत्याशी की ही होगी। भाजपा ने मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को दोबारा चुनाव में उतारा है। कैराना से प्रदीप कुमार पर हारने के बावजूद दोबारा विश्वास जताया गया है। गौतमबुद्ध नगर से मौजूदा सांसद महेश शर्मा, बुलंदशहर में भी भोला सिंह को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है। नगीना लोकसभा क्षेत्र सीट से ओम कुमार, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर सैनी, अमरोहा से कमर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है।