मेरठ। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें उत्तर प्रदेश से 51 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को तीसरी बार चुनाव में उतारा है। वहीं, कैराना से प्रदीप कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। नोएडा से महेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया और बुलंदशहर में भी भाजपा ने भोला सिंह के टिकट को रिपीट किया है। नगीना लोकसभा क्षेत्र सीट से ओम कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। उधर, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वर सैनी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है। उम्मीदवारों की पहली सूची में मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, सहारनपुर मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अभी सस्पेंस रखा गया है। 195 उम्मीदवारों की सूची में जिस तरह से 50 साल से कम उम्र के 47 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उससे लग रहा है कि पार्टी बाकी सीटों पर भी युवा उम्मीदवारों को तरजीह देगी।