कुएं में गिरे हिरण की काफी मशक्कत के बाद बचाई जान

ललितपुर।  एक बड़े कुएं में मंगलवार को हिरण गिर गया. महरौनी क्षेत्र के धवारी गांव आधी रात को अंधेरे में हिरण जंगल से भटककर आया और कुएं में गिर गया. सुबह लोगों ने हिरण की आवाज सुनी तो बचाने के लिए कुएं में उतर गए. इस दौरान ग्रामीणों ने रेस्क्यू का वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे काफी मशक्कत के बाद हिरण को पहले रस्सी में बांधा जा गया और उसके बाद सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया गया. रेस्क्यू के बाद वन विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दे दी.

जानकारी के अनुसीर धवारी गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों को एक कुएं में किसी मवेशी के होने की आहट मिली. झांककर देखा तो हिरण कुएं के पानी में तैर रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में उतरकर रस्सी के सहारे हिरण को बांधकर सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. हिरण को देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

You may have missed