निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा बिल्सी। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज मंगलवार को प्राचार्या डॉ.वसुधा श्रीवास्तव के संरक्षणत्व में कालेज की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आधुनिक भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में यहां महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जीवन परिचय एवं गणितीय विधा में उनका योगदान विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवन एवं गणित में उनके योगदान पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया गया। प्राचार्या ने ने छात्र-छात्राओं से कहा कि श्रीनिवास रामानुजन जी का जीवन भारत के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। 32 वर्ष की अल्पायु में ही उनका देहांत हो गया था परंतु गणित के प्रति उनकी विलक्षणता, समर्पण और योगदान के कारण आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। कार्यक्रम की संयोजक तथा आइक्यूएसी प्रभारी डॉ डॉली ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन के विभिन्न पहलुओं के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.पंकज कुमार सिंह, डा.सतीश सिंह यादव, आराधना वर्मा आदि मौजूद रहे।