अन्नपूर्णा भवन व ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों का हुआ लोकार्पण
बदायूँ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लोकभवन सभागार, उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त जनपद की विभिन्न तहसीलों में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान का लोकार्पण मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। तहसील सदर के ग्राम बिनावर ब्लाक सालारपुर में ग्रामवासियों को उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, उक्त के उपरान्त नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) पर लोकार्पण श्री महेश चन्द्र गुप्ता, मा0 विधायक, सदर द्वारा किया गया तथा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन की चाबी सम्बन्धित उचितदर विक्रेता को सौपी गयी। कार्यक्रम में श्री प्रेमस्वरूप पाठक, वरिष्ठ भा0ज0पा0 नेता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी, महोदय, जिला पूर्ति अधिकारी, बदायॅूूं, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जनपद के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
तहसील दातागंज के ग्राम जमालपुर ब्लाक म्याऊ में ग्रामवासियों को उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, उक्त के उपरान्त नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) पर लोकार्पण मा0 ब्लाक प्रमुख, म्याऊ द्वारा किया गया तथा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन की चाबी सम्बन्धित उचितदर विक्रेता को सौपी गयी। कार्यक्रम में मा0 ब्लाक प्रमुख म्याऊ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं उपजिलाधिकारी, दातागंज, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, खाद्य क्षेत्र प्रथम सहित तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
तहसील बिल्सी के ग्राम बांसबरौलिया ब्लाक अम्बियापुर में ग्रामवासियों को उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, उक्त के उपरान्त नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) पर लोकार्पण श्री हरीश शाक्य, मा0 विधायक, बिल्सी द्वारा किया गया तथा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन की चाबी सम्बन्धित उचितदर विक्रेता को सौपी गयी। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं उपजिलाधिकारी, बिल्सी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, खाद्य क्षेत्र द्वितीय, खण्ड विकास अधिकारी, अम्बियापुर सहित तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
तहसील बिसौली के ग्राम नागपुर नूरपुर ब्लाक आसफपुर में ग्रामवासियों को उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, उक्त के उपरान्त नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) पर लोकार्पण श्री शारदेन्दु पाठक, प्रतिनिधि, मा0 विधान परिषद सदस्य, बदायॅूूं द्वारा किया गया तथा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन की चाबी सम्बन्धित उचितदर विक्रेता को सौपी गयी। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि एवं उपजिलाधिकारी, बिसौली, खण्ड विकास अधिकारी, आसफपुर सहित तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
तहसील सहसवान के ग्राम नदायल ब्लाक दहगंवा में ग्रामवासियों को उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया, उक्त के उपरान्त नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) पर लोकार्पण श्रीमती नीलम गुप्ता, मा0 ब्लाक प्रमुख दहगंवा द्वारा किया गया तथा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन की चाबी सम्बन्धित उचितदर विक्रेता को सौपी गयी। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं उपजिलाधिकारी, सहसवान, खण्ड विकास अधिकारी, दहगंवा सहित तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।