कुंवरगांव। सामने से आ रहे लोडर छोटा हाथी ने टैंपो चालक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें टैंपो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई छोटा हाथी चालक मौके से वाहन को लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची गुस्साई भीड़ ने छोटा हाथी चालक की गिरफ्तारी को लेकर रोड पर जाम लगा दिया। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बाबट निवासी अंशु पुत्र उदयवीर बदायूं से शुक्रवार शाम करीब साढ़े छः बजे टैंपो चलाकर घर लौट रहा था जहां बदायूं बिसौली रोड थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सिलहरी से पहले बिसौली की तरफ से आ रहे लोडर छोटा हाथी ने टैंपो में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी जहां टैंपो चालक अंशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।छोटा हाथी चालक वाहन को लेकर मौके से भाग गया ।सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने छोटा हाथी चालक की गिरफ्तारी को लेकर रोड पर जाम लगा दिया एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा नवाद चौकी पुलिस के हांथ पांव फूल गए सूचना पर बिनावर पुलिस ,सदर कोतवाली पुलिस ,व महिला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई भीड़ को समझा बुझाकर कर जाम को खुलवाया गया। अंशु टैंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था।मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है पुलिस छोटा हाथी चालक की तलाश में जुटी हुई है ।