दहगवां। नगर पंचायत दहगवां का मैन रोड का सालो से चौड़ीकरण होने के लिए नगर पंचायत सहित पीडब्लूडी विभाग लगा पडा है। लेकिन अभी तक नगर के मैन रोड का चौड़ीकरण नही हो सका । मार्केट मे सड़क चौड़ीकरण मे जिन जिन लोगो के मकान दुकान आ रहे थे उन लोगो ने सालो से तौड लिए है और विभाग की ओर देख रहे है कि कब इसका चौड़ीकरण हो तो हम अपने मकान दुकान को सही करा सके काफी लोग तो घर व दुकान से वे घर हो गए। लेकिन नगर पंचायत व पीडब्लूडी अपनी मर्जी के चलते कोई काम नही करा सका है आये दिन लोगो को जाम मे घंटो घंटो फंसे रहते है । इन्ही कारणो से शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ट्राली मैन मार्केट से तेज रफ्तार से आ रहा था जो कि सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराया जिससे बिजली का पोल टूट गया और बहां खडी दो बाइक भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मे आ गई गनीमत रही कि कोई बडा हादसा नही हुआ। शुक्रवार की शाम छह बजे करीब नगर पंचायत दहगवां की मैन मार्केट से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली के पोल को तोड दिया इसी के साथ दो बाइको को भी ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद डाला। नगर की साप्ताहिक बाजार भी थी काफी भीड चल रही थी इसलिए गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। मार्केट मे काफी भीड जुट गई और जाम लग गया जिसकी सूचना दहगवां चौकी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुँची पुलिस ने पहले जाम को खुलवाया फिर भीड को भी मैन रोड से हटाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ट्रैक्टर ट्रली सहित चालक को पुलिस चौकी ले गई।