मुजरिया । थाना क्षेत्र के मुजरिया से कछला मार्ग पर दुर्घटना में कार औऱ बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दंपति सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई तथा पति का उपचार अस्पताल में चल रहा है। थाना अध्यक्ष मुजरिया आरती कौशिक ने कार चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कार को अपने कब्जे में ले लिया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। विगत दिवस नई दिल्ली से सनी साहू अपनी कार से अपनी ननिहाल सगराय जा रहे थे जो की अलीगंज गांव से सगराय मोड पर बिना इंडिकेटर दिए कार को चालक ने मोड दी ।जिससे सामने से ज्यौरा की तरफ से आ रही बाइक पर सवार पति-पत्नी आते आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए बाइक सवार अनेक पाल निवासी बैटरा भमोरी थाना वजीरगंज अपनी पत्नी कमलेश के साथ अपने रिश्तेदारी ज्योरा से वापस घर लौट रहे थे ।अचानक हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान कमलेश की मौत हो गई ।। थाना अध्यक्ष आरती कौशिक ने कार चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कर चालक सनी एवं कार को अपने कब्जे में ले लिया है ।