बदायूं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुहेल अहमद ने अवगत कराया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को कुशलतापूर्वक संपन्न करने हेतु अधिग्रहित वाहनों को दी गयी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर पहुचने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी प्रकार के वाहन स्वामियों को अधिग्रहण आदेश प्राप्त हो चुका है। उन्होंने समस्त वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि वह आज दिनांक 16 अप्रैल शाम 4 बजे तक निर्धारित स्थान पहुंचे। यदि वाहन आज निर्धारित समय पर नहीं पहुॅचते है तो उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज की जाएगी, जिसके लिए वाहन स्वामी स्वयं उत्तरदायी होगें। कादरचैक ब्लाक में गौतमबुद्ध इण्टर कालेज, लाभारी कादरचैक में खड़े करने का स्थान अधिग्रहण में अंकित है इसके स्थान पर गढ़ी बाबा मुन्ना लाल इण्टर कालेज, कादरचैक व ब्लाॅक उसावाॅ में जे0एस0एम0 इण्टर कालेज पचतौर खालसा खड़े होने का स्थान अधिग्रहण में अंकित है, इसके स्थान पर महात्मा गाॅधी इण्टर कालेज उसावां किया गया है, यहां पहुंचना सुनिश्चित करें।