बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मंगलवार को ब्लाॅक जगत में जलनिगम द्वारा संचालित ग्रामीण पेयजल परियोजना अन्तर्गत ओवर हेडटैंक की वाटर सप्लाई के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में ओवर हेड टैंक से पेयजल की आपूर्ति की जाती है, वहां प्रति कनेक्शन हर महीने 50 रुपए वसूला जाए, इसके लिए रसीदबुक भी छपवा ली जाए और जहां पम्प आॅपरेटर नहीं हैं, वहां पम्प आॅपरेटर भी रखे जाएं। मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में खोदे गए तालाबों में मत्स्य पालन किया जाए, इससे ग्राम पंचायतों में राजस्व भी बढ़ेगा। कहीं अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। मनरेगा के कार्य में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी रहे। डीएम ने वाटर सप्लाई को चेक किया तो गांव में लगी पानी की टोटियाँ अधिकतर खुली मिलीं, जिससे जल अधिक मात्रा में र्दुपयोग हो रहा था, डीएम ने इसे देख काफी नाराज़गी व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डीएम ने जगत की गली में बैठकर मोंगा की माला बताती हुई महिला के कार्य को भी देखकर उनके कार्य की प्रशंसा की। जगत को जाने वाले कच्चे मार्ग की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने मनरेगा के अन्तर्गत वहां मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू करा दिया है। जल भराब को देखकर पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि जूम पाइप लगाकर पानी की निकासी की जाए। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की रोजगार सेवक प्रेम स्वरूप बरेली में रहता है और गांव में नहीं आता है। डीएम ने बीडीओ को रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एडीएम ई ने उसावां में विवादित चकरोड को खाली करवाया है।