निकला 15 फुट लंबा चीनी मिल परिसर में अजगर
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के संपूर्ण नगर कोतवाली के सहकारिता चीनी मिल का है. मंगलवार सुबह चीनी मिल कैंपस में एक विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया.
मजदूरों ने इसकी सूचना चीनी मिल प्रशासन काे दी. इसके बाद आनन-फानन में चीनी मिल प्रशासन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और करीब 15 फुट लंबे और 80 किलो वजन के अजगर को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
