बदायूं में 24 घंटे के दौरान मिले नये 88 कोरोना पाजीटिव केस

बदायूं। कोरोना की सुपरफास्ट रफ्तार, बदायूं बढ़ रहा नाइट कर्फ्यू की ओर
बदायूं में 24 घंटे के दौरान मिले नये 88 कोरोना पाजीटिव केस
जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 461 हुई
अब तक कुल कोरोना पाजीटिव केस हुए 4737
जिले में 386 कोरोना संक्रमित लोगों को किया गया होम क्वारंटीन
जिला कारागार में 45 बंदी हैं कोरोना संक्रमित
बदायूं में टैस्ट पाजिटिविटी रेट है 1.3 प्रतिशत
आज कुल 1537 लोगों की कोरोना जांच की गई
इसमें एंटीजन से 913 लोगों की कोरोना जांच हुई
आरटीपीसीआर जांच हुई 624 लोगों की
आइये आपको अब विस्तार से बताते हैं कि नये कोरोना केस किन इलाकों में मिले हैं। शहर में आज नये 45 कोरोना के केस मिले हैं। इसमें से शहर के कृष्णा पार्क में एक केस, आदर्श नगर में तीन केस,आवास विकास में चार केस,डीएम रोड पर एक केस,मोहल्ला ब्राहमपुर में ं एक केस, चौधरी सराय में दो केस,जज कालोनी में दो केस, सिविल लाइन में तीन केस, गांधी ग्राउंड के समीप एक केस, हुसैनी गली में एक केस, जवाहरपुरी में चार केस, लावेला चौक पर एक केस, लालपुल पर एक केस, मधुवन कालोनी में एक केस, महाराजनगर में एक केस, मीराजी चौकी में दो केस, नई सराय में एक केस, नेकपुर में एक केस, न्यू आदर्श नगर में दो केस, पुलिस लाइन में दो केस, लोकनिर्माण विभाग कालोनी में दो केस, रामनाथ कालोनी में तीन केस, श्रीकृष्ण इंटर कालेज में एक केस श्याम नगर में एक केस गोपी चौक पर दो केस, जालंधरी सराय में एक केस, मिला है।
आइये अब जिले के उपनगरों और ग्रामीण अंचल पर नजर डालते हैं
बिसौली में चार केस मिले हैं, जिसमें बिसौली नगर में एक, वार्ड पांच में एक केस, खजुरिया में दो केस, दातागंज में पांच केस,जिसमें से बसेला में एक, अरेला में एक, दातागंज में तीन केस, इस्लानगर के मोहल्ला कूचा में एक केस, जगत के खेड़ानवादा में एक केस नैथू में एक केस, म्याऊं ब्लाक में पांच केस, जिसमें से अलापुर मे ंएख केस, गौतरा में एक, म्याऊ में दो केस, गौरामई में एक केस मिला है। सहसवान में दो केस मिले हैं, जिसमें से मोहल्ला शहवाजपुर में एक और मोहल्ला चौधरी में एक केस मिला है। सलारपुर में दो केस, जिसमे घटपुरी में एक केस, यूसुफनगर में एक केस मिला है। समरेर में चार केस, समरेर में दो केस, विकास खंड में दो केस, उझानी में पांच केस मिले हैं, जिसमें से पंजाबी कालोनी में दो केस, उझानी में दो, दौलत में एक केस मिला है। उसावां में तीन केस जिसमें से रसूलपुर में एक केस, वार्ड नंबर तीन में एक केस, वार्ड नंबर पांच में एक केस, वजीरगंज में दो केस मिले हैं। अन्य जनपदों के यहां आठ केस मिले हैं, जिसमें से बरेली के चार केस, संतरविदासनगर के एक केस, शहजहापुर का एक केस और कासंगज के दो केस मिले हैं। इन जनपदों के यह लोग बदायूं आए हुए थे, जांच में कोरोना संक्रमित निकले हैं।
बदायूं में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, आप संभल जाए और अपने परिवार व परिचितों को भी संभलने के लिए प्रेरित करें, सावधनी बरते, बार-बार हाथ धोए, मास्क लगाए और दो गज की दूरी के साथ सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते रहे।