बदायूँ। पाल धनगर समाज के तत्वाधान में गांव खितौरा स्थित माध्यमिक विद्यालय में पाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पाल महा सभा के अध्यक्ष श्री नेमसिंह बघेल अतिथि केप्टन रन सिंह बघेल एवं चन्द्रभान सिंह बघेल (एडवोकेट ) ने सर्वप्रथम अतिथियों ने माता अहिल्याबाई होल्कर के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों को मां ताप्ती जी का छायाचित्र और शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान समाज के युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक अपना परिचय दिया। पाल महासभा के समन्वय सुरेश चन्द्र आर्य ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों को पढ़ाओं और आगे समाज को बढ़ाओ । कार्यक्रम के दौरान समाज के मा ० मोतीलाल, तिलक सिंह बघेल (प्रधान ) डा० डोरीलाल बघेल, नरेन्द्र सिंह बघेल (एडवोकेट ) इस दौरान पाल समाज के पदाधिकारियों ने समाज के बुजुर्गों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मा० संतपाल ने किया । अध्यक्ष जी पूरे भारत में गडरिया पशुपालक समाज की जनसंख्या 15 से 16 करोड़ है जाति का एक भी व्यक्ति लोकसभा या राज्यसभा में नहीं है जिसको लेकर समाज में गुस्सा है क्योंकि हमारी समस्याओं को सरकार के सामने रखने का कोई भी हमारा उत्तर प्रदेश में भी हमारी 8 से 9% जनसंख्या है फिर भी हमारा कहीं कोई विधानसभा में समाज व्यक्ति नहीं है जो भी पार्टी हमारे समाज के उत्थान और विकास की बात करेगी आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में समाज उसी को अपना पूरा सपोर्ट करेंग पाल बघेल समाज के लोगों ने रविवार को पाल महासभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर समन्वयक पाल महासभा एवं होल्कर अहिल्याबाई से जुड़ी विशेषताओं से समाज के लोगों को अवगत कराया। महात्मा रामस्वरूप बघेल ने कहा राजनीति समाज को आगे हिस्सा लेना चाहिए और आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में पाल बघेल समाज को पार्टीओं को टिकट देना चाहिए हमारा समाज सभी पार्टी को वोट देते चले आये है । हम समाज जागरूक हो चुका है । कार्यक्रम का समापन बुद्धपाल बघेल ने किया ।इस मौक पर मा०ओम प्रकाश बघेल , किशन पाल (प्रधान ) टिंकू बघेल, भुवनेश पाल, नेत्रपाल पाल, लाला बुद्धसेन, प्रेमसिंह पाल, दिनेश पाल, टीटू पाल, डाo सुरेन्द्र सिंह बघेल, हरेन्द्र सिंह बघेल, रविन्द्र पाल,प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।