उझानी। नगर के बड़े सराफा कारोबारी प्रदीप गोयल से मोबाइल पर कॉल करके 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। उन्हें व्हाटसएप पर वीडियो कॉल करने वाले अज्ञात युवक ने पहले तो बेटे शुभम और उनका नाम लेकर जान से मार देने की धमकी दी, फिर 50 लाख रुपये की मांग की। दहशत में आए सराफ ने पुलिस को सूचना दी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। श्रीनारायणगंज मोहल्ला निवासी सराफ प्रदीप गोयल का प्रतिष्ठान स्टेशन रोड पर रामलीला मैदान मोड़ के पास है। उनके मोबाइल पर मंगलवार प्रातः करीब 10 बजे व्हाटसएप पर वीडियो कॉल आई तो उन्होंने अपरिचित चेहरा होने के बाद भी कॉल रिसीव कर ली। कॉलर ने उनका नाम और पता के अलावा कारोबार के बारे में बता दिया। सराफ गोयल कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कॉलर उन्हें धमकाने लग गया। सराफ गोयल से कहा गया कि वह अपनी और बेटे शुभम की खैर चाहते हैं तो 50 लाख रुपये भेज दें। रुपये ऑनलाइन ट्रांसफार्मर करने के लिए उन्हें एक फोन नंबर भी दिया गया। धमकी से दहशत में आए सराफ ने कोतवाली जाकर पुलिस को अवगत कराया। सराफ ने बताया कि उनका एक इंटरनेशनल स्कूल भी शुरू हो रहा है। कारोबार और स्कूल संबंधी कार्य के लिए उन्हें बेटे समेत बाहर आना-जाना पड़ता है। उनके साथ अनहोनी भी हो सकती है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सराफ की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सर्विलांस सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। जो नंबर सराफ को बताया गया है, उसके बारे में तहकीकात कराई जा रही है।