उझानी । थाना मुजरिया क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर किशोर को लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल को परिजनों ने उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। रविवार की दोपहर थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सिकंद्राबाद में राजेश (14) पुत्र हरीश चंद्र को गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने घर के बाहर लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल के परिजनों ने पीआरवी 112 पुलिस को सूचना दी । पुलिस को आते देख मारपीट करने वाले फरार हो गए । वहीं परिजनों ने घायल किशोर को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाना मुजरिया पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।