श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया

ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि रचना का प्रारंभ वर्ष प्रतिपदा से हुआ
संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन संघ के स्वयंसेवकों ने धूमधाम से मनाया.
बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु,विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में भारतीय सनातन हिंदू नव वर्ष, चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा, एवं चैत्र नवरात्रि का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. संघ के स्वयंसेवकों ने संघ संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन आद्य सरसंघचालक प्रणाम कर मनाया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं विभाग द्वारा जनपद बदायूं में चलने वाली दैनंदिन शाखाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन आद्य सरसंघचालक प्रणाम कर मनाया गया ।

मीरा चौकी स्थित भरत शाखा पर आयोजित कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह मून गुप्ता ने कहा, सामाजिक क्षेत्र में विश्वव्यापी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज वट वृक्ष के रूप में विगत 96 वर्षोंं से जातियों में बटेे हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य शाखा रूपी तंत्र और प्रार्थना रूपी मंत्र के माध्यम से कर रहा है।

शहर के गांधी ग्राउंड स्थित आजाद शाखा पर जिला प्रचारक जय किशोर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा, आज के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की .आज के दिन ही भगवान श्री राम और चक्रवर्ती सम्राट युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, सम्राट विक्रमादित्य ने अपना साम्राज्य स्थापित किया. आज के दिन ही सनातनी सिख परंपरा के द्वितीय गुरु अंगद देव ,संत झूलेलाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था.
इस अवसर पर संघ के स्वयं सेवकों ने तिलक चंदन लगा कर भारतीय हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। वही अपने अपने घरों पर भगवा रंग की ओम पताकाएँ फहराई. शाम के समय अपने अपने घरों पर शुद्ध घी के दीपक जलाकर भारतीय हिंदू नव वर्ष मनाया.
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर आर.पी.शर्मा तथा मुख्य शिक्षक चंद्रपाल सिंह रहे.
इस मौके पर पीयूष सक्सेना, राजीव कुमार नगर प्रचारक, कालिका प्रसाद गंगवार, ललित पाल सिंह, मनोज कुमार शर्मा, कुशाल वैश्य,
, दिनेश वैश्य, रावेन्द्र सिंह, अशोककुमार ,प्रज्ञेश कुमार, सचिन वर्मा, राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे.